देवेंद्र वाणी, बीकानेर, कोटगेट स्थित ठाकुर जी मंदिर में आज सुबह सुबह चोरी की घटना हो गई जिसमें मन्दिर के पुजारी दीपक भोजक के अनुसार भगवान श्री राम चन्द्र जी के चांदी के तीर धनुष, भगवान श्री कृष्ण की चांदी की बासुरी, पानी की 2 ग्लाश चांदी की, चार मुकुट चांदी के, प्रसाद की पाच चांदी की कटोरी, दो सिगासन एक छोटा एक बड़ा चांदी का कुछ गहने चांदी, तीन पाजेब चांदी की कुछ छोटी भगवान की मूर्तियां, भगवान के पीतल ओर तांबे के 7 बरतन ओर कुछ 400,500 रुपए मन्दिर के पिछले दरवाजे से चुरा ले गए सूचना मिलते ही बजरंग सेना वहां पहुंच चुकी है और आगे की कार्यवाही की जा रही है ये सभी जानकारी पुजारी दीपक भोजक ने दी