रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर BSF जवान भागकर ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में नीचे गिरा, जवान का पांव कटा

जैसलमेर के रामदेवरा प्लेटफार्म पर गुरुवार देर रात को बीएसएफ के जवान का ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया। रामदेवरा स्टेशन पर ट्रेन में वापस चढ़ते समय उनका पांव फिसल गया और वे प्लेटफार्म से ट्रेन के नीचे गिर पड़े। उनका एक पांव वहीं पर कट कर अलग हो गया। उन्हें तुरंत पोकरण अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल जवान को जोधपुर रैफर कर दिया।

उत्तरप्रदेश निवासी 40 साल के अजयकुमार अपनी छुट्‌टी पूरी कर जैसलमेर स्थित अपनी बटालियन में वापस लौट रहे थे। रानीखेत एक्सप्रेस से लौटते समय वे कुछ सामान खरीदने रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर उतरे। ट्रेन के वापस रवाना होने पर भाग कर चढ़ने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और फिसल कर ट्रेन के नीचे गिर पड़े।

उनके एक पांव के ऊपर से होकर ट्रेन निकल गई। जिससे पांव पूरी तरह से कट कर अलग हो गया। घटना की सूचना मिलने पर 108 के पायलट मुकेश सैन व ईएमटी रेवंतराम मौके पर पहुंचे तथा गंभीर घायल जवान को पोकरण अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल जवान को जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर में उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *