बीकानेर। केन्द्र सरकार द्वारा पीबीएम में संचालित सखी केन्द्र को महिला अधिकारिता विभाग ने बंद करने का आदेश कर दिया हैं। जिस पर सखी केन्द्र में कार्यरत महिलाओं ने आदेश को पिछले एक साल की सैलरी नही देने तक बंद करने से मना करते हुए ताला लगा दिया।

इस सम्बंध में सुमिता गोदारा ने बताया कि पिछले एक साल से हमे वेतन नही दिया जा रहा हैं और केन्द को बंद करने के पत्र थमा दिया गया हैं। जो कि गलत हैं। इन सब कार्यरत महिलाओं को वेतन दिया जाए उसके बाद चाहे तो बंद करे या फिर नया टेंडर करें। उल्लेखनीय है कि यह सखी केन्द्र पीडि़त महिलाओं के लिए हैं।

जिसमें महिलाओं को रहने से लेकर विधिक सहायता तक दी जाती हैं। ऐसे में जब सखी केन्द्र में कार्यरत महिलाएं खुद ही वेतन नही मिलने से पीडि़त है तो फिर महिला अधिकारिता विभाग कैसे महिलाओं की सुरक्षा और रक्ष करेगी।