जयपुर, प्रदेश में JEN भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा को दो दिन पहले निरस्त कर चुका है। मामले में SOG को अनुसंधान सौंपा गया है। इसी बीच JEN भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी से उसकी OMR शीट बदलवाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस की मदद ली है और जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले में जवाहर सर्किल थाने में केस दर्ज करवाया है।

केस की जांच कर रहे सबइंस्पेक्टर दिनेशचंद ने बताया कि ठगी की वारदात जगतपुरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जयप्रकाश मीणा से हुई है। वह मूल रुप से सवाईमाधोपुर में मलारना डूंगर के रहने वाला है। रिपोर्ट में परिवादी जयप्रकाश ने बताया कि जब वह JEN भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

इस तरह की ठगी की वारदात

उसकी जान पहचान सवाईमाधोपुर में बामनवास के रहने वाले अजय मीना से हुई थी। अजय ने अपना कर्मचारी चयन बोर्ड में अपनी गहरी पहचान बताकर जयप्रकाश को कहा कि मैं JEN भर्ती परीक्षा में तुम्हारी OMR शीट बदलवाकर सलेक्शन करवा दूंगा। इसकी एवज में आठ लाख रुपए की डिमांड की। पहले जयप्रकाश ने इंकार कर दिया।

लेकिन अजय ने अपना विश्वास जमाया तो झांसे में आकर जयप्रकाश ने 20 दिसंबर को अजय को आठ लाख रुपए दे दिए। इसके बाद पेपर ही निरस्त हो गया। जयप्रकाश ने रुपए लौटाने को कहा तो अजय टालमटोल करने लगा। इस पर पीड़ित ने जवाहर सर्किल थाने में केस दर्ज करवा दिया।

गौरतलब है कि जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। तब काफी विरोध हुआ और परीक्षा को निरस्त करने के लिए अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पेपर निरस्त करने का निर्णय करने का आदेश हुआ।