अपने हुनर को समय की मांग के अनुसार निरंतर तरसते रहे: गिरिराज मोहता

श्रीकोलयत धर्मेश पुष्करणा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा आज 30 दिसंबर 2020 को संस्थान के श्री कोलायत स्थित विस्तार भवन कार्यालय में श्री कोलायत तहसील के संदर्भ व्यक्तियों के लिए एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत जन शिक्षण संस्थान के वाइसचेयरमैन वरिष्ठ एडवोकेट श्री गिरिराज मोहता ने बताया कि कुशल संदर्भ व्यक्ति वह होता है जो अपने हुनर और अपने कौशल को समय की मांग के अनुसार निरंतर तरसता रहता है । इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दी जाने वाली जानकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में काम में लेने से ही प्रशिक्षण की सार्थकता होती है।
इस क्रम में श्री कोलायत ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती धनी देवी ने कहा कि बेरोजगारी के विकट दौर में कौशल विकास कार्यक्रमों का महत्व बहुत बढ़ गया है । जन शिक्षण संस्थान के कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ श्री कोलायत के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए ग्राम पंचायत अपना पूरा पूरा सहयोग करेगी ।

इस अवसर पर श्री कोलायत के युवा समाजसेवी बजरंग लाल पंवार ने कहा कि युवा शक्ति स्थानीय मांग के अनुसार व्यावसायिक कौशल प्राप्त करें और कौशल को अपनी आत्मनिर्भरता का मुख्य आधार बनाएं।
श्री कोलायत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान पिछले दो दशकों से श्री कोलायत में जरूरतमंद लोगों के लिए कौशल विकास और रोजगार का कार्य बहुत बेहतर ढंग से कर रहा है।

संस्थान के प्रभारी निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए श्री कोलायत विस्तार खंड में संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेश उपाध्याय ने प्रशिक्षण की अवधारणा और उद्देश्यों से आगंतुकों को अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित संदर्भ व्यक्तियों की कार्य क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण केंद्र संचालन से संबंधित सर्वे दस्तावेजी करण मासिक प्रगति प्रतिवेदन पाठ्यक्रम का उपयोग आदर्श संदर्भ व्यक्ति के गुण आदर्श प्रशिक्षण केंद्र कोविड-19 गाइडलाइन के निर्देशों की पालना जैसे कार्यों से जुड़ी जानकारियों के महत्वपूर्ण सत्र संचालित किए गए।

संस्थान के कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान परिवार के श्री मोहन आचार्य और विष्णु दत्त मार्ग की भी सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *