रिश्वत लेने के आरोपी इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार और लेखापाल हरदयाल (दोनों बीच में)।
बयाना

भरतपुर जिले के बयाना में एसीबी ने सहकारी समिति के निरीक्षक रविन्द्र कुमार और लेखपाल हरदयाल धाकड़ को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने लेखपाल से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।

एसीबी ने यह कार्रवाई बयाना में परिवादी की दुकान पर रिश्वत लेने आए लेखपाल को रंगे हाथों दबोच कर की थी। बाद में टीम बयाना से भरतपुर पहुंची और मुख्य आरोपी रविंद्र कुमार सोनी को उसके घर से पकड़ा। यह कार्रवाई मंगलवार रात करीब 8 बजे की गई।

एसीबी उप अधीक्षक नीरज गुरनानी ने बताया कि परिवादी विशाल अग्रवाल (36) और वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2018-19 में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद का ट्रांजेक्सन और हैंडलिंग का काम किया था। इसके करीब 65 लाख रुपए क्रय विक्रय सहकारी समिति पर बकाया थे।

कार्रवाई करने पहुंची एसीबी टीम।
कार्रवाई करने पहुंची एसीबी टीम।

 

विशाल ने दो लाख रुपए के भुगतान के लिए आवेदन किया था जिस पर रविन्द्र कुमार (50) पुत्र किशन सिंह इंस्पेक्टर सहकारी समिति भरतपुर कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर विशाल ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया।

आरोप सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप का जाल बिछाया। एसीबी ने रिश्वत की राशि लेकर विशाल को भेजा। इस पर रविन्द्र ने यह राशि लेखापाल (संविदा कर्मी) हरदयाल धाकड़ (28) पुत्र यादराम धाकड़ निवासी बयाना कार्यालय वैर क्रय विक्रय सहकारी समिति भरतपुर को देने को कहा। रिश्वत की राशि प्राप्त करते ही हरदयाल धाकड़ को दबोच लिया। विशाल ने बताया कि पहले भी रिश्वत लेकर ही बिल पास किए गए हैं।