बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है कि दो युवकों ने एक युवक को शहर के हदय स्थल कोटगेट के जोशीवाड़ा क्षेत्र से चाकू की नोक पर उठाकर रंगदारी के पैसे मांगे जब मना किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी लाईट स्टूडियों के पास रहने वाले राजी बोहरा पुत्र शंकरलाल बोहरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार शाम को मै अपने जोशवाड़ा में स्थित स्टूडियों के पास खड़ा था तभी अनिल राजपुरोहित व बंटी मेरे पास आये बंटी मोटरसाइकिल चला रहा था अनिल गाड़ी से उतरकर पीछे से मेरी कमर पर चाकू लगाया और बोला चुपचाप गाड़ी के बीच में बैठ जा में उस समय घबरा गया और गाड़ी में उनके साथ बैठ गया दोनों मुझे कोठारी अस्पताल के पास ले गये जहां पहले से ही कार में प्रकाश सिंह राठौड़ व जीतु सिंह मौजूद थे उन्होंने मुझे कार में डाल कर बजरंग धोरा की रोही में ले गये तथा वहां ले जाकर मेरे साथ मारपीट की वहां मौके पर उनके तीन चार साथ और थे उन्होने भी मारपीट की इस दौरान प्रकाश सिंह ने कहा कि अभी रंगदारी के 2 लाख रुपये मंगवा वरना तेरे को जान से मार देंगें मैने कहा आप मेरे साथ चलों मै आपको रुपये देता हुूं तो चार लोग मेरे साथ कार में सवार होकर जोशीवाड़ा आ गये बंटी मेरे को पीछे पकडक़र बैठा था जोशीवाड़ा आते ही मै कार से उतर गया तभी मेरे पास असरफ, गोपाल व अन्य साथी आ गये उन्होंने मेरे को देखकर शोर मचाना शुरु कर दिया जिससे डर कर मौका देखकर चारों लोग कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच भानीराम को दी गई है।
Related Posts
केन्द्रीय कारागृह में बंदी की हत्या
देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल स्थित केन्द्रीय कारागृह में एक बंदी की हत्या का मामला…
माँ ने अपनी ही दो बेटियों को जहर देकर मार दिया,फिर खुद ने खाया जहर,पढ़े
बीकानेर। बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी ही दो बेटियों को जहर…
दो युवकों ने किया सुसाइड,एक ट्रेन से कटा,दूसरे ने लगाई फांसी
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले के दो अलग अलग थाना इलाकों में दो युवकों ने आत्महत्या कर…
