झुंझुनूं,
जिले में नवलगढ़ के खिरोड़ में शनिवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो पक्ष लाठी डंडों से लड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी अनुसार, वीडियो कुछ दिन पहले हुए दो पक्षों में मारपीट का है। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों में यह झगड़ा बाउंड्री बनाने की बात को लेकर हुआ। झगड़े में घायल हुए एक पक्ष के घनश्याम नाहर मल, लोकेश, ऊषा और चंद्रकला इलाज के लिए खिरोड़ सीएचसी पहुंचे थे। जहां से इनका प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
वही, झगड़े में घायल दूसरे पक्ष के 7 लोगों को नवलगढ़ से आई एंबुलेंस ने नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। 108 एंबुलेंस के कर्मचारी संजय कुमार खीचड़ के मुताबिक चिकित्सकों ने उनमें से पांच सदस्यों शंकरलाल नारायण, श्यामलाल, ओमप्रकाश व महेश कुमार की हालत गंभीर होने पर सीकर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही, 2 सदस्य कृष्णकांत व बबीता का प्राथमिक उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच झगड़े में लाठी-पत्थर व सरिये आदि चले। इससे दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से पांच को सीकर रैफर किया गया है।