युवक ने पत्नी और 4 बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की, फिर घर से 300 मीटर दूर पेड़ पर फांसी लगा ली

उदयपुर में शुक्रवार सुबह दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। पति ने पत्नी और 4 बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। वारदात में 6 लोगों का पूरा परिवार खत्म हो गया।

पुलिस ने बताया- वारदात जिले के खेरवाड़ा की है। शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने रणजीत मीणा (30) का पेड़ से लटका हुआ शव देखा। आसपास के लोग इसकी सूचना देने उसके घर पहुंचे तो अंदर की हालत देखकर चौंक गए। घर में 4 बच्चों और पत्नी कोकिला की लाश पड़ी हुई थी। सभी की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई थी।

रणजीत के पड़ोसियों से पूछताछ करती पुलिस टीम।
रणजीत के पड़ोसियों से पूछताछ करती पुलिस टीम।

खेरवाड़ा के स्थानीय निवासियों का कहना है कि रणजीत मीणा की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उसे सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिल पा रहा था। यहां तक कि रणजीत का राशन कार्ड, आधार कार्ड तक नहीं बना था। ऐसे में उसे मनरेगा के तहत काम तक नहीं मिल रहा था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रणजीत को शराब पीने की लत भी थी। जिससे उसकी पत्नी कोकिला और परिजन काफी परेशान थी। रणजीत की शराब पीने की आदत से ही उसके परिवार में कई बार गृह क्लेश भी होता था।

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि रणजीत मीणा पुत्र जगदीश मीणा की लाश शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे से लटकी मिली। वहीं इसकी पत्नी कोकिला और चार बच्चे जिसमें 6 वर्षीय जसोदा, 5 वर्षीय लोकेश, 4 वर्षीय गंजी, और 12 महीने की बेटी गुड्डी का शव घर में मिला है। रणजीत ने पहले पत्नी और बच्चों की घर में हत्या की। इसके बाद घर से कुछ दूर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह भी पता चला है कि गुरुवार रात को किसी बात पर रणजीत का पत्नी से झगड़ा हुआ था। आसपास के लोगों ने झगड़े की आवाज भी सुनी थी। ऐसे में आशंका है कि उसी के बाद गुस्से में रणजीत ने खौफनाक वारदात को अंजाम देकर खुद जान दे दी।

रणजीत के घर की जांच करती है पुलिस की टीम।
रणजीत के घर की जांच करती है पुलिस की टीम।

उदयपुर SP कैलाश विश्नोई पहुंचे मौके पर

उदयपुर की खेरवाड़ा में हुई एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत की जांच करने के लिए उदयपुर एसपी कैलाश बिश्नोई मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी विश्नोई के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर है जो घटनास्थल से साक्ष्य से जुटा रही है। इस दौरान पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडिया से फिलहाल बातचीत के लिए मना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *