प्रदेश में सर्दी के उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया। आज भी पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर ज्यादातर जगह पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, राहत की बात ये है कि दिन में मौसम साफ रहने और धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आगामी 28 दिसंबर तक प्रदेश में इसी तरह मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है। प्रदेश के तापमान की बात करें तो बीती रात 1.4 डिग्री सेल्सियस के साथ माउंट आबू सबसे ठंडा रहा। कल के मुकाबले यहां सर्दी से मामूली राहत है। वहीं चूरू, श्रीगंगानगर, कोटा सहित अन्य शहरों में रात का तापमान कल के मुकाबले थोड़ा कम हो गया, जिससे वहां सर्दी का असर थोड़ा बढ़ गया। इन दिनों मौसम की स्थिति ये है कि दिनभर धूप निकलने पर सर्दी का अहसास ही नहीं होता, लेकिन जैसे ही सूरज ढलने लगता है गलन बढ़ने लगती हैं।

नए साल से पहले फिर बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में जम्मू, लद्दाख क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां बारिश, बर्फबारी हो सकती है। इसका असर नए साल आने से पहले मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर बाद राजस्थान में फिर से पारा नीचे गिरने की संभावना जताई है।

ये रहा आज के शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 24.4 11
भीलवाड़ा 25 7
वनस्थली (टोंक) 23.2 8.6
अलवर 22.8 7.6
जयपुर 23.4 9.3
पिलानी (झुंझुनूं) 23.2 4.4
सीकर 25.5 7
कोटा 24.5 8.1
सवाई माधोपुर 23.2 9
बूंदी 24.2 9
उदयपुर 25.2 8
बाड़मेर 27.4 12.4
पाली 27.6 10
जैसलमेर 25.3 11.5
जोधपुर 27.1 13
बीकानेर 25.2 12.1
चूरू 24.5 3.7
गंगानगर 23.9 5.8