जयपुर। प्रदेश कांग्रेस की संभावित नई टीम को लेकर काउंट डाउन शुरू हो चुका है। दिसंबर माह के अंत तक या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की नई टीम सामने आ सकती है। नई टीम को लेकर होमवर्क पूरा हो चुका है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन जल्द ही प्रदेश कांग्रेस की संभावित सूची को मंजूरी के लिए एआईसीसी को भेज सकते हैं। एआईसीसी की मंजूरी के बाद कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है।
वहीं बड़ी बात ये है कि डोटासरा की नई टीम के साथ ही प्रदेश कांग्रेस में एक कार्यकारी अध्यक्ष भी घोषणा हो सकती है। कार्यकारी अध्यक्ष के नाम पर जयपुर से दिल्ली तक चर्चाएं तेज हैं। कांग्रेस गलियारों में चल रही चर्चाओं की माने तो कांग्रेस का खेमा संगठन में संतुलन के बनाए रखने के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष के नाम पर अड़ा हुआ है। कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में बैठकों में मंथन भी हुआ है। चर्चा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने दो वरिष्ठ नेताओं के नाम कार्यकारी अध्यक्ष के लिए आगे किए हैं।
इन नामों में वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी और पूर्व सांसद गोपाल सिंह इड़वा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के बीच हुई मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हेमाराम बाड़मेर से आते है, हेमाराम और हरीश चौधरी के बीच अदावत जगजाहिर है।
इसके अलावा प्रदेश के संगठन महामंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अध्यक्ष के बाद सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले संगठन महामंत्री के पद पर मुख्यमंत्री अपने किसी विश्वासपात्र को इस पद पर नियुक्त कराना चाहते हैं।
दिखेगा सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला
सूत्रों की माने तो डोटासरा की नई टीम में सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला भी दिखाई देगा। जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों के लिहाज से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में एडजस्ट करने की बात कही जा रही है।
बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस की संभावित कार्यकारिणी में पुराने और अनुभवी चेहरों के साथ ही नए चेहरों को भी मौका दिया जा रहा है। कार्यकारिणी में एडजस्ट होने के लिए पिछले एक सप्ताह से कांग्रेसी नेता जयपुर से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। हालांकि तीन दर्जन से ज्यादा नाम ऐसे भी हैं जिनके कार्यकारिणी में एडजस्ट किए जाने की पूरी संभावनाएं है। कांग्रेस गलियारों में इन नामों की चर्चा तेज है।
प्रदेश उपाध्यक्ष के संभावित चेहरे
खिलाड़ी बैरवा, नीरज डांगी, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, मुरारी मीणा, मुमताज मसीह, गोपाल सिंह, रेहाना रियाज, सुरेंद्र जाड़ावत, हीरालाल विश्नोई, राजीव अरोड़ा, रणदीप धनकड़, अर्चना शर्मा।
महासचिव संभावित के संभावित चेहरे
रुक्समणी कुमारी, जीवन खां, ललित तूनवाल, पुखराज पाराशर, पवन गोदारा, सत्येंद्र भारद्वाज, पुष्पेंद्र भारद्वाज, रूपेशकांत व्यास, गिरिराज गर्ग, बालेंदु सिंह शेखावत, प्रशांत शर्मा, शबनम गोदारा, गुरमीत कुन्नर, सुभाष महरिया, अब्दुल सगीर, दानिश अबरार, रोहित बोहरा।
प्रदेश सचिव के संभावित चेहरेः
हनुमान मील, शारदाकांत शर्मा, आबिद कागजी, रामविलास चौधरी, सुमित भगासरा, आर आर तिवाड़ी, सऊद सईदी, जाकिर खान गुडएज, पंकज काकू, महेंद्र खेड़ी, अजीत यादव, भवी मीणा, मोहन डागर, अयूब खां, मनोज मेघवाल, श्रवण तंवर, राकेश मोरदिया।