बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पडऩे लगी है। दिनों-दिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में कमी आने से प्रशासन और आमजन ने राहत की सांस ली है। बीकानेर में गुरुवार को 1295 सैम्पल में से 13 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिव में लालाणी व्यासों का चौक,पारीक चौक, धनपत राय मार्ग, काशनदी बारहगुवाड़, अम्बेडकर कॉलोनी, जेएनवीसी से दो,वल्लभ गार्डन, इन्द्रा चौक गंगाशहर, करणी स्कूल के सामने, जयमलसर, नोखा और पुरानी गल्र्स हास्टल के मरीज शामिल है।
आज आये 1295 सैम्पलों में 13 कोरोना पॉजिटिव केस
