देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर
नगर निगम बीकानेर द्वारा विशेष व्यवस्था करते हुए अलग से ट्रेक्टर की सहायता से मुख्य मार्गों एवं नेशनल हाईवे के दोनों तरफ से जमा कचरे को साफ़ करने का कार्य आज प्रारम्भ किया गया | आज पहले दिन जयपुर रोड से अभियान की शुरुआत की गयी | जयपुर रोड से शुरू हुए इस अभियान के बाद शहर के सभी मुख्य मार्गों एवं शहर से जुड़ने वाले सभी नेशनल हाईवे पर सफाई होगी | सफाई के दौरान कचरा उठाने, झाड़ हटाने तथा जगह को समतल किया जा रहा है |
रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था होगी और भी प्रभावशाली
नगर निगम बीकानेर द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था हेतु 3 महीने की अल्पकालीन निविदा जारी की गयी है | इस निविदा के अनुसार 90 कार्मिकों की व्यवस्था की जायेगी जो सिर्फ मुख्य मार्गों एवं मुख्य बाजारों में रात्रिकालीन सफाई का कार्य करेंगे | वर्तमान में रात्रिकालीन सफाई में निगम के ही सफाईकर्मी कार्य कर रहे हैं | इस व्यवस्था को और भी प्रभावीरूप से लागू करने के लिए यह निविदा जारी की गयी है | यह सफाईकर्मी सिर्फ रात्रिकालीन सफाई का ही कार्य करेंगे |
महापौर ने बताया की मुख्य मार्ग एवं शहर को जोड़ने वाले हाईवे पर जगह जगह कचरा एवं गंदगी होने से हमारे शहर की छवि खराब होती है जिसको देखते हुए मुख्य मार्गों एवं हाईवे के लिए अलग से ट्रेक्टर की व्यवस्था की गयी है ताकि इन मार्गों की नियमित सफाई चलती रहे साथ ही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और भी प्रभावीरूप से लागू करने के उद्देश्य से 3 महीने की अल्पकालीन निविदा जारी की गयी है | यह 90 कार्मिक मुख्य मार्गों एवं मुख्य बाजारों की रात्रिकालीन सफाई का कार्य करेंगे अगर यह व्यवस्था सफल रहती है तो इस व्यवस्था को आगे भी जारी रखेंगे | शहर को स्वच्छ रखना मेरा प्राथमिक उद्देश्य है जिसके लिए हर संभव कदम लिया जाएगा |