पुलिस थाने में हिरासत से भागने की कोशिश में छत से गिरे युवक की मौत, न्यायिक मजिस्ट्रेट करेंगे जांच

शहर के उत्तर जिले में भट्‌टा बस्ती थाने में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में छत से गिरे युवक ने आज दम तोड़ दिया। वह पिछले छह दिनों से एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती था। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए है। शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां वीडियोग्राफी करवाकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आरिफ शेख झोटवाड़ा का रहने वाला था। वह पहले भट्‌टा बस्ती इलाके में ही रहता था। आरोप है कि वह 9 दिसंबर को भट्‌टा बस्ती में एक युवती का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया था। तब रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने 11 दिसंबर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरिफ को पूछताछ के लिए पकड़ा था।

पुलिस का कहना है-पानी पीने के बहाने हवालात से बाहर आया, छत पर चढ़ गया

बताया जा रहा है कि रात 8 बजे आरिफ ने ड्यूटी पर मौजूद संतरी को पानी पीने के लिए कहा। उसे हवालात से बाहर लेकर आया। तब वह भागकर पुलिस थाने की छत पर चढ़ गया। वहां से पाइप के सहारे नीचे उतरने लगा। तभी फिसलकर नीचे आ गिरा। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आईं। तब पुलिस ने आरिफ को एसएमएस अस्पताल के ट्राेमा वार्ड में भर्ती करवाया।

आरिफ के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अगले दिन उन्हें आरिफ के घायल होने की सूचना दी। इसके बाद उसने आज दम तोड़ दिया। अब मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीजेएम के आदेश पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश हो गए है। इस मामले में अब भट्‌टा बस्ती थाने के थानाप्रभारी और अन्य स्टाॅफ पर निलंबन की गाज गिर सकती है। डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव पचार और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *