दमकल और पुलिस ने सीढ़ी लगाकर ऊपर की खिड़की से दोनों के शवों को बाहर निकाला।

शहर के एफ ब्लॉक के एक घर में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद दोनों के शवों को घर से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल दोनों के शवों को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

हादसा मंगलवार सुबह 5 से 7 बजे के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार अपनी पत्नी अनिता के साथ 19 एफ ब्लॉक में रहता था। दोनों मानसिक रूप से कमजोर थे। अनिल रद्दी चुनकर लाता था। जिसके कारण रद्दी के कागज से घर भर रखा था। संभावना जताई जा रही है कि सुबह अंगीठी जलाते समय रद्दी में आग लग गई। सुबह करीब 7 बजे पड़ोसियों ने मकान में धुंआ निकलता देखकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जब तक बचाव कार्य शुरू हुआ, तब तक पति पत्नी 100 प्रतिशत झुलस चुके थे।

दमकल कर्मियों और एम्बुलेंस कर्मियों ने दोनों शवों को छत की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर एसडीएम उम्मेदसिंह, तहसीलदार संजय अग्रवाल, सीओ विक्की नागपाल, कोतवाल गजेंद्र जोधा सहित बड़ी संख्या में आमजन भी मौके पर आ गए।

पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।
पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।

कबाड़ के लिए कई बार टोक चुके थे पड़ोसी

पड़ोसियों ने बताया कि आग लगने के खतरे के कारण दंपत्ति को कई बार घर में कबाड़ का सामान रखने के लिए टोका था। बड़ी मात्रा में कबाड़ होने के कारण दमकल को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

घर में रखा कबाड़ जला।
घर में रखा कबाड़ जला।