
देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। प्रधान के बाद आज जिले की 9 पंचायत समितियों में उप प्रधान के लिए चुनाव हो रहे हैं। हालांकि पांच पंचायत समितियों में निर्विरोध उप प्रधान चुने जा चुके हैं। जिसमें नोखा से मुकाम निवासी बीजेपी प्रत्याशी धापी देवी, पांचू में बंधड़ा निवासी कांग्रेस से नेनूराम बेनीवाल, कोलायत में कांग्रेस के रेवंतराम, खाजूवाला में भाजपा की सुमन कंवर व पूगल में कांग्रेस के यासीन खान को निर्विरोध उप प्रधान चुने गए हैं।