ACB ने अपने ही अधिकारी को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

bribe photo ht

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को ब्यूरो के ही एक अधिकारी को 80 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश चन्द को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सवाईमाधोपुर प्रभारी द्वारा अपने कायार्लय में ही अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से रिश्वत ली जा रही थी। भ्रष्टाचार करने की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में पुख्ता सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन.के निदेर्शन में जयपुर मुख्यालय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में उप अधीक्षक मांगीलाल एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रभारी उप अधीक्षक पुलिस भैरूलाल मीणा को  गिरफ्तार किया

भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी भैरूलाल मीणा को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेने और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) महेश चन्द को रिश्वत देने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह राशि डीटोओ द्वारा कथित तौर पर मासिक रिश्वत के रूप में दी जा रही थी। सोनी ने बताया कि ब्यूरो के एक अन्य दल ने जयपुर डिस्कॉम बानसूर के तकनीकी सहायक को 28,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम बानसूर जिला अलवर के तकनीकी सहायक आरोपी सुनील कुमार ने परिवादी से उसके खेत के कृषि कनेक्शन को लेकर तय जुर्माना राशि नहीं लगाने की एवज में 30,000 रुपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील कुमार को बुधवार को 28,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *