न्यायलय की पार्किंग को साफ करने पहुँची ऑवर फॉर नेशन टीम

कोरोना नेगेटिव होते ही पहुंचे स्वच्छता अभियान में

देवेंद्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। टीम के ज्यादातर कार्यकर्ताओं के नेगेटिव होते ही team ऑवर for नेशन ने अपना अपना स्वच्छता अभियान पूर्ण सावधानी से सुरु कर दिया है .सुबह ,ऑवर फॉर नेशन टीम के कार्यकर्त्ता बीकानेर न्यायलय की पार्किंग को साफ करने पहुंचे . पार्किंग का गेट झाड़िओ के कारन बंद नही हो पाता था . कुछ अच्छे पेड़ झाड़िओ की चपेट में आये हुए हुए थे .

उनको भी सही किया गया . एक ट्रेक्टर ट्राली कचरा एकत्र करके डंपिंग यार्ड भेजा गया है .टीम ऑवर फॉर नेशन के सभी कार्यकरता मास्क दस्ताने एवं टोपी से लेस्स थे .कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखा गया है टीम 2016 हर रविवार लगातार स्वच्छता अभियान करती है . बीकानेर का प्रभुद्ध वर्ग इसमे शामिल है . टीम काया पलट सिद्धांत पर कार्य करती है .

टीम का मुख्या वचन शिकायत नहीं – सहयोग है . बीमार व ज्यादा उम्र के सदस्यों , महिला एवं बच्चो से अभियान में न शामिल होने की रविवार के स्वच्छता अभियान में CA सुधीश शर्मा , CA वसीम राजा , डॉ विशाल मलिक ,डॉ वीजेंद्र त्रिपाठी, मो हसन ,शक्ति सिंह , अरुण चुम , दिव्य भार्गव , गजेंद्र सरीन , देवेंद्र आदि शामिल थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *