देवेंद्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में कल यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। भारत बंद का प्रदेश के विभिन्न किसान संगठनों और मंडी कारोबारियों ने भी समर्थन किया है। जयपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी मुहाना टर्मिनल कल बंद रहेगी। इसके अलावा राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने भी बंद का समर्थन करते हुए प्रदेश की सभी 247 अनाज मंडियों को बंद रखने का आह्वान किया है। राजधानी जयपुर की बात करें तो जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने आज पुलिस कमिश्नरेट पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और व्यापारियों के लिए सुरक्षा मांगी है। एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने व्यापारियों से मुलाकात के बाद उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि संघ इस आंदोलन में भाग नहीं ले रहा, लेकिन हमने सभी व्यापारियों से कह दिया है कि वे चाहे तो स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख सकते हैं।
बन्द मे ये भी देगें सहयोग
किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस और एनडीए के घटक दल आरएलपी ने भी प्रदेश में बंद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल सोशल मीडिया कहा था कि वे किसानों के प्रबल समर्थक हैं और उनके हितों से जुड़े इस मुद्दे को देश के कोने-कोने में ले जाने के लिए हमेशा साथ खड़े हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कल कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिले में बाजार बंद करने में आंदोलन करने वालों का सहयोग देंगे। राजस्थान में जाट महासभा ने भी किसान आंदोलन और 8 दिसंबर को बंद का समर्थन किया है। इस तरह कुल मिला कल प्रदेश में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल सकता है।