कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही सोने (गोल्ड) के भाव नई ऊचाइयों पर हैं। इसके साथ ही सोने में मिलावट का खेल तेज हो गया था, जिसके तहत दिल्ली में इन दिनों मिलावट के साथ सोना बेचा जा रहा है। इस संबंध में दी बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली को इन दिनों रोज शिकायतें मिल रही हैं।
इरीडियम मिलाया जा रहा है
दि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष योगेश सिंघल के मुताबिक सोने में इरीडियम मिलाया जा रहा है। इस संबंध में उनके पास कई शिकायतें आई हैं। सोने की जांच के बाद मिलावट पकड़ी गई हैं। इसके तहत सोने में 2 फीसदी तक इरीडियम मिलाया गया है। जिसे हम गंभीर मान रहे हैं।
सोना गला कर मिलाया जा सकता है
दि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष योगेश सिंघल के मुताबिक इरीडियम का पाउडर सोने में मिलाया जाता है। यह पाउडर सोने को गलाते वक्त मिलाया जाता है। एक बार मिलने पर यह सोने के साथ आसानी से मिश्रित होकर सोने की तरह हो जाता है। जिसे आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता है। अगर सोने में इरीडियम के मिलावट की जांच करनी हैं, तो उसे फिर से गलाना होता है।
मिलावटी सोना 99.45 सीएल कहकर बेचा जा रहा
दिल्ली में मिलावटी सोना 99.45 सीएल का कहकर बेचा जा रहा है। सिंघल के मुताबिक शुद्ध सोना 99.50 फीसदी का होता है, लेकिन इन दिनों सोने की शुद्धता घटाकर 99. 30 कर दी गयी हैं जिसे 99.45 सीएल कहकर बाजार भाव से कुछ कम कीमत पर बेचा जा रहा है। वजन करने पर एक किलो सोने में तीन तोले तक फर्क की शिकायत मिल रही है।
दिल्ली से देशभर में होती है सोने की आपूर्ति
दि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष योगेश सिंघल के मुताबिक दिल्ली के कूंचा महाजनी समेत कई प्रमुख बाजारों से देशभर में सोने की आपूर्ति होती है। इसके तहत सर्राफ यहां से सोना खरीद कर ले जाते हैं। ऐसे में सोने की शुद्धता देशभर के आमजन को प्रभावित करेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने मिली शिकायत के बाद मिलावटी सोना बेचने वालों का डाटा तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक बैठक बुलाई गई है। जिस पर ऐसे कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।