व्यावसायिक कौशल आत्मनिर्भरता का
मुख्य आधार – डाॅ.श्रीलाल मोहताबीकानेर। ‘‘कोरोना महामारी के विकट दौर में व्यावसायिक कौशल आत्मनिर्भरता का प्रमुख आधार है’’ ये उद्बोधन बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर के अध्यक्ष प्रख्यात लोककला मर्मज्ञ डाॅ. श्रीलाल मोहता ने जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के ब्राॅशर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के सद्यप्रकाशित ब्राॅशर का विमोचन बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रख्यात लोककला मर्मज्ञ डाॅ. श्रीलाल मोहता जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के अध्यक्ष श्री अविनाश भार्गव के कर-कमलों से आज दिनांक 4 दिसंबर, 2020 को स्थानीय ईशावास्य में किया गया।
इस क्रम में संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने कहा कि इस ब्राॅशर के माध्यम से आमजन एवं लक्ष्य समूह के लिए जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की कार्य-गतिविधियों की जानकारी सुलभ हो सकेगी।
इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक ओमप्रकाश सुथार एवं कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य की भी सक्रिय सहभागिता रही।