जयपुर। कई सरकारी विभागों में कार्मिकों का प्रमोशन मिलने का इंतजार जल्द खत्म होगा। इसे लेकर इन विभागों में कवायद की जा रही है। कार्मिकों को पदोन्नति देने के लिए विभागीय कार्यालयों से उनसे जुड़ी जरूरी सूचनाएं मंगवाई जा रही हैं। कॉलेज शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के साथ अन्य कई ऐसे विभाग हैं, जहां कार्मिकों की पदोन्नति के लिए कवायद जारी है। कई विभागों में पिछले दो से तीन सालों से लंबित चल रही पदोन्नतियोंं की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि आगामी समय में इसे पूरा करके कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ दिया जा सके। कॉलेज शिक्षा निदेशालय की ओर से वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग में एसीडीपीओ को सीडीपीओ बनाने और पर्यवेक्षक को एसीडीपीओ बनाने के लिए विभागीय कार्यालयों से जरूरी सूचनाएं मांगी गई हैं।
संबंधित कार्यालयों से कर्मचारियों की संतान संबंधी घोषणा के साथ ही विभागीय जांच के साथ ही सेवा संतोषजनक होने समेत अन्य जानकारियां मांगी गई हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से साफ तौर पर कई बार यह निर्देश दिए जा चुके हैं कि विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाए। लेकिन कई विभागों में अभी तक पिछले दो तीन वित्तीय वर्षों में खाली रहे पदों के अनुरूप पदोन्नतियां की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। नियमानुसार हर साल पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए। इसे लेकर कार्मिक विभाग की ओर से भी कई बार समय पर पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।