राजस्थान के नागौर में रहने वाले सवाई भाट को आवाज की दुनिया के शिखर पर बैठी हस्तियों की नजर में चढ़ गया है। सवाई भाट कल तक ‘कठपुतली का खेल’ दिखाकर अपने परिवार का पेट भरता था। और आज सवाई इंडियन आइडल मैं गाने का मौका मिला ओर उन्हें जजेज भी काफी खुशी से सवाई को कॉमेंट्स दिए। राजस्थान का नाम रोशन करने पंहुचे ‘इंडियन आइडल 12’ मे सवाई भाट।
राजस्थान के सवाई पहुँचे इंडियन आइडल 12 मे, पढ़े खबर
