700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, अन्य जिलों में रफ्तार थोड़ी थमी

जयपुर प्रदेश में ठंड के अहसास के साथ जहां कोरोना का कहर जारी है। वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़े के बीच अब थोडी राहत मिली है। लेकिन राजधानी जयपुर की बात करें, तो अभी भी कोरोना संक्रमितों की आंकड़े यहां चौंका रहे हैं। ताजा स्थिति को देखें, तो जहां प्रदेश में पिछले सप्ताह से लगातार आ रहे तीन हजार से ज्यादा संक्रमितों की संख्या अब घटकर 2500 के आसपास आ गई है। वहीं सोमवार को जयपुर में 700 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। यानी जयपुर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

ये है राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों का रिपोर्ट कार्ड
राजधानी जयपुर में अभी भी लोग सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में आ रहे है। सोमवार को जयपुर में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया । जयपुर में 745 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इधर जोधपुर में 475 कोरोना संक्रमित सामने आए। इसी तरह अजमेर में 68 , अलवर में 90 , बांसवाड़ा में 15 , बारां में 31 , बाड़मेर में 12, भरतपुर में 90 , भीलवाड़ा में 84, बीकानेर में 31 , बूंदी में 43 , चित्तौड़गढ़ में 44 , चुरू में 21 , दौसा में 35 , धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 83 , गंगानगर में 14 , हनुमानगढ़ में 23 , जैसलमेर में 17, जालौर में 37 , झालावाड़ में 7 , झुंझुनूं में 35 , करौली में 1 , कोटा में 194 , नागौर में 90, पाली में 56 , प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 21 , सवाईमाधोपुर में 7, सीकर में 40, सिरोही में 38 , टोंक में 97और उदयपुर में 65 संक्रमित पाए गए हैं।

दो हजार के पार हो चुकी है मौतें
प्रदेश में जहां कोरोना का रफ्तार का आंकड़ा अभी भी स्थिर नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं मृत्युदर में अब लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। दिवाली के बाद से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है। लिहाजा सतर्क रहने की जरूरत है। फिलहाल प्रदेश में ल संक्रमितों का आंकड़ा 268063 हो गया है। वहीं 20 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2312 पहुंच गया है। एक्टिव केसेज की बात करें, तो प्रदेश में अब आंकड़ा 28653 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *