बीकानेर। शादियों के दिनों में साग सब्जियों की मांग हर ओर रहती है। हर घर सब्जियां खासकर आलू का जमकर इस्तेमाल होता है। लेकिन इस बार महंगी सब्जियों ने लोगों की परेशानी ही बढ़ा दी है। कोई भी सब्जी चालीस रुपये से कम नही है। वहीं आलू जोकि हर घर ही जरूरत बना है, इन दिनों पहुंच से बाहर हो गया है। 20 रुपये प्रति किलो में बिकने वाला आलू अब 50-60 रुपए किलो में बिक रहा है। ऐसे में आलू खरीद पाना अब आम लोगों के बस की बात नही रही। इन दिनों सब्जियां तो फल के दाम को भी पार करने लगी है। मटर जोकि इन दिनों वाजिब दाम पर मिलने लगते हैं, अब बाजार में 100 रुपए किलो बिक रहे हैं। गोभी 40 रुपये में बिक रहा है। घिया के दाम भी पचास के आसपास ही हैं। दूसरी सब्जियां जैसे पालक, गोभी, तोरी इन दिनों 50 रुपए में बिक रहा है।
लोगों का कहना है कि सब्जियों के इस सीजन में इतनी महंगी सब्जी ने लोगों की परेशानी में डाला हुआ है। गरीब लोगों के लिए आलू एक सहारा होता है। लेकिन 60 रुपये में बिकने वाले आलू को खरीदने की लोगों की हिम्मत नही। इसलिए आलू अब बड़े लोगों की सब्जी बन गया है लेकिन यह लोग भी आलू सीमित तौर पर ही खरीद पा रहे हैं।
कोटगेट मंडी के व्यापारी संजय रूपेला का कहना है कि शादियों के सीजन होने के कारण सब्जियों के दाम तेज हैं। लेकिन आने वाले 15 दिनों में सब्जियां बहुतायत में आने लगेंगी और दाम भी सामान्य होते जाएंगे। आलू की नई फसलें आ रही हैं, जल्दी ही दाम भी सामान्य होंगे। उन्होने बताया कि कोरोना काल में गलियों में खुली सब्जी की दूकानों के भाव व मंड़ी के भाव में 10 से 20 रूपये किलों का अन्तर है।
सब्जियों के दाम
मटर 80 रुपए
गोभी 40 रुपए
आलू 60 रुपए
भिंडी 80 रुपए
पालक 40 रुपए
धनिया 200 रूपए
फूल गोभी 40 रुपए
प्याज 50 रुपए
तोरी 40 रुपए
घिया 40 रुपए
टमाटर 50 रुपए
ग्वारपाठा 40 रूपए
टमाटर 50 रूपए
खीरा 60 रूपए