देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी की स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना तथा सहयोग से लूणकरणसर सीओ व महाजन पुलिस ने मिलकर की। डीएसटी प्रभारी ईश्वर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार उनकी टीम ने महाजन में हो रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री की सूचना का सत्यापन किया। उसके बाद लूणकरणसर सीओ गिरधारीलाल ढाका व महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में चार टीमें गठित की तथा चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें लालेरा बस स्टैंड पर नेतराम स्वामी के बाड़े में 7700 लीट अवैध पेट्रोलियम पदार्थ, छह कैम्पर गाडिय़ां सहित नौ आरोपी गिरफ्तार किये गये। दूसरी टीम द्वारा अर्जनसर स्थित किशन बाना की दुकान में 9 ड्रम अवैध पेट्रोलियम पदार्थ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तीसरी टीम द्वारा अर्जनसर बस स्टैंड के पास स्थित कर्णाराम सारण की दुकान पर छापा मारा तो वहां पर 5 ड्रम अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के साथ अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बनाने व नाप-तोल करने वाले उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चौथी टीम द्वारा बामनवाली स्थित गणेश होटल पर छापेमारी की गई तो वहां पर दो कार्टून बीयर व एक पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। ईश्वर सिंह के अनुसार महाजन में हो रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री की शिकायत पिछले कुछ दिनों से उच्चाधिकारियों को मिल रही थी, जिस पर डीएसटी टीम द्वारा सूचना का सत्यापन किया जाकर कार्रवाई की गई।