राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, नागौर जिले सिंघाणी के पास वीरवार को देर रात करीब दो बजे गाय को बचाने के चक्कर में एक कार रोड पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागौर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, कार में सवार छह लोग मुंडवा से अपने गांव बावड़ी जा रहे थे।

इसी दौरान अजमेर की तरफ जाने वाले बायपास पर अचानक सामने से आई गाय को बचाने के चक्कर में कार रोड पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राकेश (37), राकेश (40) और सुमित की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्रू मोहित,अजय, किशन का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग मूंडवा में विवाह में शामिल होकर सभी लौट रहे थे।