जयपुर। कोरोना वैक्सीन आने से पहले राजस्थान सरकार और चिकित्सा विभाग अभी से सभी तैयारियां पूरी करने में जुट गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अभी से वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारियां रखें। उन्होंने वैक्सीन के लिए स्टोरेज, कोल्ड चेन, आवश्यकता, वितरण की व्यवस्था तथा प्राथमिकता क्रम आदि बिंदुओं की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्साकर्मी सबसे अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर होते हैं, अतः उन्हें वैक्सीन प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा जाए।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कोरोना मरीजों को संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखकर समान रूप से इलाज मिले। अस्पताल प्रशासन एवं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों एवं अन्य हेल्थ वर्कर्स की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सभी भर्ती, डे-केयर एवं ओपीडी मरीजों से एक समान व्यवहार करते हुए बीमारी की गंभीरता के अनुरूप उनका इलाज करें।

पॉजिटिव होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री जुड़े वीसी से
बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी। इस वीसी में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद जुड़े। गहलोत ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही वीसी में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, शासन सचिव गृह एनएल मीणा, सूचना जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी एवं स्वायत्त शासन निदेशक दीपक नंदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।