बीकानेर : कोरोना का कहर जारी, अभी आये 155 पॉजेटिव, इन क्षेत्रो से

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना कहर थमने का नाम नही ले रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आई रिपोर्ट में 155 कोरोना मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया अभी आए 155  पॉजिटिव बीकानेर के रामपुरा, MP कॉलोनी, कुचीलपुरा, उदासर, सुदर्शना नगर, लक्‍की मॉडल स्कूल के पास, लाला बिस्सा गली, बिनान्नी चौक, लाली बाई पार्क, पिली कोठी, MDV कॉलोनी, निखिल नगर MDV कॉलोनी, उस्ता बारी, नत्थूसर बास, जस्सूसर गेट के बाहर, दम्माणी चौक, MM ग्राउंड, जनता पियाऊ, RAC बीछवाल, हर्षो का चौक, पटेल नगर, लखोटिया चौक, अनाज मंडी, रत्तानी व्यासों का चौक, अंसल सुशांत, मघाराम गैस चिमनी के पास, मुक्ता प्रसाद, डागा चौक, पारीक चौक, हमलों की बारी, दिनेश कॉलोनी उदासर, माजिसा का बास, तापडिया चक्की के पास, भट्टडों का चौक, करनानी मौहल्ला, पुरानी लाइन, हरिराम जी पुरानी लाइन गंगाशहर, चोपड़ा बारी, सारदा चौक, गोपेश्वर बस्ती, त्रिपाठी भवन के सामने, जोशीवाडा सिटी लाइट गली, कुम्हारों का मौहल्ला, सोनागिरी कुआ, धोबी तलाई, मोहता चौक, जेलवेल, नूरानी मस्जिद चौखूंटी के पास, धोबी तलाई, काशनदी बारह गुवाड़, बिठल नाथ जी मंदिर के पास, मोहता सराय, आचार्य चौक, मुकीम बोथरा, तेलीवाडा, चूड़ी घर मौहल्ला, बोथरा मौहल्ला, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे बंगला नगर, अंत्योदय नगर, रानी बाजार, शिव बारी, बरसिंहसर, महेश्वरी धर्मशाला, BSF, अमरसिंहपुरा, भैरूजी की गली, मंगलम ग्रीन, अशोका चौक, राजनगर जयपुर रोड, उदयरामसर, HDB Finance पंचशती आदि क्षेत्रों से सामने आए हैं। इधर, कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। आज कोरोना से दो और मरीजोंं की मौत हो गई। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से अब कि 76 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *