बीकानेर। कोरोना मीटर तेजी से बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया रविवार को पहली रिपोर्ट में 3 व दूसरी रिपोर्ट 23 तीसरी रिपोर्ट में 25 चौथी रिपोर्ट में 13 कोरोना मरीज सामने आए हैं।
अभी 13 नए मरीज बीछवाल, पुष्करणा भवन के पास जस्सूसर गेट, नया शहर थाने के पीछे ,डागा चौक ,कोठारी हॉस्पिटल के पास, विश्वकर्मा कॉलोनी,सूरदसानी की गली, आदि क्षेत्रों से है
तीसरी रिपोर्ट में 25 नए मरीज एमडीवी से तीन, जसोलाई तलाई, उस्ता बारी के अन्दर,बापू कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती,जस्सूसर गेट के बाहर,रताणी व्यासों का चौक, चुंगी चौकी,बागडी मौहल्ला से दो, फड़बाजार,गली नं एक तेली लुहारों का मौहल्ला,जैन गल्र्स कॉलेज के पास, मरोठी सेठिया मौहल्ला से दो, कींकाणी व्यासों का चौक,डागा चौक से तीन, नत्थूसरगेट,माजिसा बास,चौतीना कुंआ, हनुमान हत्था क्षेत्र से सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि दूसरी रिपोर्ट 23 नए मरीज लाईन गंगाशहर,खेतेश्वर मंदिर के पास गोपेश्वर बस्ती,डूडी पेट्रेाल पंप के पीछे बंगलानगर,इंडियन जोईया एजेन्सी के पास,छबीली घाटी के नीचे,बेगाणी चौक,उस्तों बारी के दो,भठ्ठडो का चौक,मूधड़ों का चौक,आचार्य चौक के दो,मोहता चौक,सुराणा मोहल्ला,फडबाजार के दो, रानीबाजार, गांधी कॉलोनी,पवनपुरी,नापासर,नत्थूसर वैल के पीछे,ताज होटल के पास,एम एम स्कूल के पास क्षेत्र से सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि पहली रिपोर्ट में 3 नए मरीज दो बड़ा बाजार और एक नत्थुसर गेट से हैं। अब तक आज दिन में कुल मिलाकर 64 पॉजीटिव रिपोर्ट हो गए हैं।