कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की तर्ज पर बीजेपी  ने भी अपने विधायकों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी है। पार्टी ने अपने विधायकों को विशेष विमान से गुजरात भेजा है।

जयपुर। राजस्थान में सियासी जंग जारी है वहीं 14 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले प्रदेश में राजनीतिक लू के थपेड़े तेज होते जा रहे है। प्रदेश की राजनीति की गहमा-गहमी अब गुजरात में भी देखने मिल रही है। प्रदेश की राजनीति में अब नया मोड़ लिया है। कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। करीब 20 विधायकों को गुजरात भेजा गया है। दरअसल, राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है। बीजेपी को भय है कि कांग्रेस उनके विधायकों को तोड़ सकती है। ऐसे में अब बीजेपी अपने विधायकों को टूटने से बचाने की कोशिश कर ही है। इसलिए राजस्थान बीजेपी के कुछ विधायकों को गुजरात भेजा गया है।