बीकानेर : आज आये 23 पोजेटिव, इन क्षेत्रों से….

बीकानेर। कोरोना का संक्रमण अब बीकानेर को अपनी जद में लेता ही जा रहा है। प्रतिदिन 60 से 70 मरीजों के साथ नये नये क्षेत्रों में पॉजिटिव आने से जिलेवासियों की चिंताएं ओर बढऩे लगी है। रविवार को अभी अभी आई रिपोर्ट में 23 पॉजिटिव मरीज और मिले है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया की अभी आये 23 पोजेटिव पुरानी गिन्नानी, रामपुरिया कॉलोनी ,33 एलकेएस लूणकरणसर,उदरामसर, जोरावरपुरा, सर्वोदय बस्ती, गोगागेट, एमडीवी कॉलोनी, एक्सरे गली,एमपी कोलोनी,नत्थूसर गेट क्षेत्रों से है। इस महीने में त्यौहार अधिक होने से थोड़ी चितांए जरूर है। फिर भी आमजन से अपील है कि वे फिजीकल डिस्टेसिंग रखकर अपने त्यौहार को मनाएं। उन्होनें बताया कि रविवार को आएं पॉजिटिव के बाद आंकड़ा बढ़कर 2134 हो गया है। एक अगस्त तक 1510 मरीज कोरोना क ी जंग जीतकर अपने घर सकुशल जा चुके है और 551 लोगों का अलग अलग कोविड सेन्टरों में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *