रविवार को सुबह सामने आए कोरोना के 561 नए मामले, 700 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

प्रदेश में Corona के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना के 561 नए Corona Positives सामने आए वहीं 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई।

जयपुर। प्रदेश में कोरोना ( Corona ) के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना के 561 नए कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positives ) सामने आए वहीं 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 700 के पार चला गया है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12 हजार से ज्यादा हो गई है। आज कोटा में ज्यादा मरीज आए।

प्रदेश में अब तक कोरोना से 703 मरीज की मौत हो चुकी है और 43 हजार 804 मरीज सामने आ चुके हैं। ईद और राखी के त्योहार पर यह संख्या और बढ़ेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 12 हजार 391 एक्टिव मरीज भर्ती हैं। उधर अस्पताल से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

यहां आए कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना के कोटा में 100, जयपुर में 77, अजमेर में 40, बांरा में 24, बाड़मेर में 49, बीकानेर में 77, डूंगरपुर में 3, करौली में 6, नागौर में 33, पाली में 58, प्रतापगढ़ में 6, सीकर में 43, सिरोही में 15 व उदयपुर में 30 मरीज सामने आए हैं।

यहां हुई कोरोना से मौत

अजमेर में 3, जयपुर में 5 व नागौर में एक मौत दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *