बीकानेर। पश्चिम क्षेत्र मुरलीधर व्यास नगर रोड़ स्थित विवेक बाल निकेतन सीनीयर सैकेण्डरी के विद्यार्थियों ने सैकेण्डरी परीक्षा परिणाम में न केवल श्रेष्ठ प्रदर्शन किया बल्कि अपनी शाला के परीक्षा परिणाम में पुराने बने रिकाॅर्ड भी तोड़े।
शाला के अध्यापक पवन राठी ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज शाला प्रांगण में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विद्यार्थियों हेतु संक्षित पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया। शाला प्रधानाचार्य किसन चन्द्र अनेजा के अनुसार शाला में अपने स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र कैलाश सोनी (96.33 प्रतिशत) को जहाँ एक ओर शाला परिवार की ओर से एलईडी टी.वी. से सम्मानित किया गया वहीं अन्य छात्र/छात्राओं भावना सोनी (94 प्रतिशत), निकिता पुरोहित (93.17 प्रतिशत) को मोबाईल सेट व आर्यन गोदारा (92 प्रतिशत) व शालू पंवार (92 प्रतिशत) को घड़ी पुरस्कार रूप में दिये।
संक्षिप्त सम्मान समारोह में जहां विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे वहीं शाला के अध्यापक निलेश अनेजा (डायरेक्टर आधारशिला), मोहित आहूजा (इन्चार्ज), घनश्याम गहलोत (वरिष्ठ अध्यापक एवं रंगकर्मी), रामप्रसाद स्वामी, पवन राठी, प्रदीप सिंह राजपुरोहित, प्रेमरतन पुरोहित पुरोहित, मनीष भाटी, कन्हैयालाल स्वामी, गोपाल व्यास आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।