बीकानेर, श्रीकोलायत। (धर्मेश पुष्करणा)।कोलायत थाना क्षेत्र के खेतोलाई गाँव मे युवक की डिग्गी में डूबने से मौत होगयी है। मिली जानकारी के अनुसार बरसिंहसर निवासी नरेश जाट की डिग्गी में नहाने उतरा पानी गहरा होने से डूब गया। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर कोलायत पुलिस पहुंची। उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।