इन क्षेत्रों के है 47 पोजेटिव केस

बीकानेर। कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में 47 पोजेटिव केस सामने आए है ये पोजेटिव पवनपुरी, सोनगिरी कुआं, रानीबाजार, जेल रोड, करजानियों का मोहल्‍ला, जस्‍सूसर गेट के बाहर, जस्‍सूसर गेट, स्‍वामियों का मोहल्‍ला, सिंगियों का चौक, शीतला गेट, सोनी सिंगी चौक, आचार्यों का चौक, एसडीपी स्‍कूल के पास, लखोटिया चौक, बिन्‍नानी चौक, चौखूंटी, पुष्‍करणा स्‍टेडियम, नाहटा चौक, चुंंगी चौकी, आसानियों का चौक, भादाणी प्रोल, साले की होली, लालगढ, इंदिरा कॉलोनी, गाडियाला कोलायत, श्रीडूंगरगढ आडसर बास क्षेत्रों के है। रविवार को 7 संक्रमित केस मिलने के बाद कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। 40 कोरोना के मरीज सामने आए है। इन 47 पोजेटिव सहित अब आंकड़ा 1743 पहुंच गया है। वही साथ ही 300 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *