बीकानेर सावन मास में झमाझम बरसात से मौसम खुशगवार हो गया शुक्रवार को सुबह तेज धूप के बाद तेज धूल के गुब्बार के साथ आंधी हुई तो साथ ही बारिश भी लेकर आई। सावन में झमाझम बारिश होने से फसलें लहलहा उठेगी। पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल घिरे हुवे थे और साथ ही उमस थी अब बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई है।