बीकानेर : आज फिर कोरोना का कहर, अभी आये इतने पॉजिटिव

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का तांडव प्रचंड रूप में आने लगा है। जहाँ जिले से प्रतिदिन 50 से ज्यादा पोजेटिव केस आ रहे है वही गुरुवार को आई अभी रिपोर्ट में 5 पोजेटिव केस सामने आए है। बुधवार को 59 पोजेटिव केस सामने आए थे। अब पोजेटिव मरीजो का आंकड़ा 1571 पंहुच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *