ऊर्जा मंत्री ने व्यवस्थाएं सुधारने के लिए दिए

निर्देश नियमित रूप से ले रहे हैं फीडबैक

बीकानेर । ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बीकानेर जिले में बनाए गए सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। डॉ कल्ला ने जिला कलेक्टर सहित पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से दूरभाष पर बात कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 सेंटर और क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्याान दिया।
कोई रोगी 14 दिन से भर्ती है और अब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है तो ऐसे लोगों को प्राथमिकता से अस्पताल से छुट्टी दी जाए।
सैनिटाइजेशन के लिए करें छिड़काव
डॉ कल्ला ने कहा कि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करने के लिए नगर निगम और प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर छिड़काव का कार्य बेहतर तरीके से करें ताकि कोरोना के फैलाव को प्रभावी तरीके से रोका जा सके।
भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
डॉ कल्ला ने अधीक्षक को कहा कि अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड-19 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जो लोग ही भर्ती हैं उन्हें दिए जाने वाले भोजन में और गुणात्मक सुधार लाया जाए। साथ ही चाय नाश्ते के लिए भी जो व्यवस्थाएं की गई है वहां भी बेहतर सुधार की जरूरत है। यहां पर भर्ती रोगियों की नियमित रूप से जांच हो और रिपोर्ट निगेटिव आते ही इन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाए। साथ ही यह भी देखें कि अगर किसी की व्यवस्था के तहत कोई व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन रहना चाहता हो तथा उसके यहां संपूर्ण व्यवस्थाएं हो तथा यदि व्यक्ति गैर लक्षण वाला हो तो उसेेेे होम क्वॉरेंटाइन करने मे प्राथमिकता रखें।

सभी वार्ड हो सैनिटाइज
डॉ कल्ला ने कहा कि नगर निगम और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर यह देखें कि जिन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव होगी आ रहे हैं वहां सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए ।साथ ही शहर के संपूर्ण क्षेत्र में बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में बेहतर तरीके से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाए ।

जिला कलेक्टर भ्रमण कर देखें संपूर्ण व्यवस्थाएं
ऊर्जा मंत्री ने दूरभाष पर जिला कलेक्टर नमित मेहता से बातचीत कर कहा कि कोरोना के चलते जो भी प्रशासनिक और चिकित्सकीय व्यवस्था की गई है इन सब की मॉनिटरिंग वह स्वयं करें तथा राजकीय क्वारंटाइन सेंटर्स का भ्रमण करें वहां व्यवस्थाओं को देखें ।उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा कि सभी सेंटरों पर नियमित भ्रमण करने के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को भी लगाया जाए ,ताकि व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी न रहे और लोगों के स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार आ सके।

ऊर्जा मंत्री ले रहे हैं फीडबैक
ऊर्जा मंत्री ने लोगों से कोरोना से सतर्क रहने और पूरी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे बीकानेर की जनता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता रखते हुए स्वयं नियमित रूप से फीडबैक ले रहे हैं। बीकानेर वासी उन्हें फोन के जरिए समय-समय पर आने वाली दिक्कतों को बताते रहते हैं, और इस आधार पर वे उच्च अधिकारियों से नियमित संपर्क में रहते हुए व्यवस्थाएं सुधारनेेे के निर्देश दे रहे हैं।