
बीकानेर, श्रीकोलायत। (धर्मेश पुष्करणा)। उपखण्ड के कपिल सरोवर में आज साधु का शव तैरता हुआ मिला, सरोवर के घाट नम्बर 8 भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास तैरते हुए शव को देखने पर समाजसेवी हीरालाल नायक ने कोलायत पुलिस को सूचना दी गई ,जिस पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को सरोवर से बाहर निकाला गया, शव की शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया।