बीकानेर, श्रीकोलायत। (धर्मेश पुष्करणा) । पर्यावरण बचाने के सन्देश को लेकर आज उपखण्ड मुख्यालय के बारह महादेव मंदिर परिसर में पौधे लगाए गए,ग्राम पंचायत के प्रशासक शक्तिसिंह भाटी औऱ डॉ.मोहनलाल पुरोहित ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, प्रशासक शक्तिसिंह भाटी ने बताया कि आज मन्दिर परिसर में 100 पौधे लगाकर लोगो को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया, साथ ही ग्रामीणों ने पौधे गोद लेकर नियमित देखरेख की जिम्मेवारी ली है,पंडित रामदेव शास्त्री,समाजसेवी हीरालाल नायक,किशोर शर्मा,पुजारी मनोज सेवग,राजेन्द्र पुष्करणा,पली महाराज,हरिनारायण अग्रवाल,फाल्गुन सैन आदि ग्रामीणों ने पोधे लगाने का संकल्प लिया। वहीं दूसरी दूसरी तरफ कोलायत क्षेत्र के झझु गांव में बुधवार को पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया । झझु की संस्कार विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में कोलायत थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया । स्कूल के संचालक समसुद्दीन खिलजी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है । स्कूल संचालक समसुद्दीन ने सीआई विकास बिश्नोई का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । स्कूल शिक्षा परिवार के तहसील अध्यक्ष भँवर उपाध्याय ,स्काउट के किशनाराम कांटिया , अमेदाराम , भगीरथ बागड़ी , आरिफ खिलजी , अहमद खिलजी सहित अध्यापक गण व ग्रामीणो ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया । इस मौके पर भँवर उपाध्याय ने बताया कि पर्यावरण को साफ-सुथरा व सुरक्षित रखना है तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाए हैं और उनकी साल संभाल करें।