
बीकानेर। बीकानेर में अभी अभी आई रिपोर्ट में 9 नये केस रिपोर्ट हुए है। अब इसको मिलाकर जिले में 955 पॉजिटिव केस हो चुके है। जबकि 26 जनों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। अभी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव में से 1 पॉजीटिव बड़ा बाजार, 2 पॉजीटिव रथखाना कॉलोनी क्षेत्र से, 1 पॉजीटिव फड बाजार क्षेत्र से, 2 पॉजीटिव बंगलानगर क्षेत्र से, 1 पॉजीटिव तिलक नगर क्षेत्र से व 1 पॉजीटिव नोखा से है। 9 पोजेटिव केस के साथ ही 175 जांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।