बीकानेर। किकाणी व्यासों के चैक में मौहल्लेवासियों द्वारा स्वयं की सम्पूर्ण मौहल्ले को सैनिटाइज किया गया, राहुल व्यास ने बताया की जिस तरह बीकानेर मे कोरोना वायरस अपना पाव पसार रहा है उस के अनुसार हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने घरों के साथ – साथ अपने आस के क्षेत्र जहां हमारे हाथ लगने के संभावना ज्यादा होती है और साथ ही समस्त मौहल्लेवासियों को विष्वास दिलाया की अगर हम स्वतः जागरूक रहे तो कोरोना पर विजय पाना कठिन नही है। विजय व्यास ने बताया गुरूवार को उनकी टीम मे चैक मे स्थित पाटे, चैकी सहित मौहल्ले में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया, जो कि नियमित रूप से आगे कई दिन चलेगा। जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान मे षहर के अन्दरूनी क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ को देखते हुए कुछ गिने चुने मौहल्ले बचे है, किकाणी व्यासों का चैक जिन मेसे ही एक है ।