बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है। पिछले कई दिनों से पचास से Óयादा नये संक्रमित बीकानेर जिले व शहर के अनेक अनेक भागों से आ रहे है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में 14 नये केस रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर आंकड़ा अब 709 हो गया है।
एक रेल कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में
उधर दोपहर आई दो जनों की रिपोर्ट में एक रेलवे वर्कशॉप का कर्मचारी है। 25 वर्षीय यह युवक राजविलास कॉलोनी निवासी है। वहीं दूसरी पॉजिटिव मदीना मजिस्द की 58 वर्षीय वृद्वा है।
आज दो मौत,इतने केस एक्टिव
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल ए गौरी ने बताया कि जिले में अब 441 एक्टिव (आज की रिपोर्ट को छोड़कर) केस है। अब तक 255 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। डिस्चार्ज होने वालों में बीकानेर के 2&1, चूरू के 17, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। वहीं कोरोना से गुरूवार को दो मौत हो गई है। इनमें एक पारीक चौक व एक किराडूओं की गली की महिलाएं शामिल है। गौरतलब रहे कि बीकानेर में कोरोना से 22,नागौर दो,श्रीगंगानगर,अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में सात मरीज ऑक्सीजन पर हैं एवं एक वेंटीलेटर पर है।