बीकानेर : आचार्य ने की अविलम्ब लाॅक डाऊन मांग

बीकानेर। भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विजय आचार्य ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिख कर बीकानेर मे बेतहाशा बढ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या, उसके कारण, उसके उपचार की अपर्याप्त व्यवस्था एवं बढती मृत्युदर पर चिंता व्यक्त करते हुवे बीकानेर पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। शहर का कोई हिस्सा अब कोरोना से अछूता नही है अब तब पोजेटिव आए 638 मरीजों मे 20 व्यक्ति मर चुके है जो प्रतिशत के हिसाब से 3.14 प्रतिशत है। यह दर पूरे राजस्थान की कोरोना से अब तक मेरे लोगो की 2.93 प्रतिशत से काफी अधिक होने से विशेष रूप से चिंतनीय है।
विजय आचार्य ने स्पष्ट किया है कि सम्पूर्ण राजस्थान मे 21,404 पोजेटिव कोरोना मरीजों मे अब तक 472 मरे है बीकानेर में इसकी बेहताशा हुई वृद्धि को जिला प्रशासन यह कह कर नजर अन्दाज कर रहा है कि मृतको मे अन्य गम्भीर बीमारी के मरीज रहे और यह भूल जाता है कि ऐसी स्थिति तो पूरे राजस्थान की है, पर बीकानेर का अनुपात ज्यादा क्यो है, तथ्यों से आंखें मूंदने से समस्या का हल नही होगा। बेतहाशा बढी मरीजो की संख्या का एम महत्वपूर्ण कारण गत दिनों हुई विवाह शादियों में संख्या को नियत्रित रखने का प्रयत्न प्रशासन की और से नही किया गया अलबता कुछ  समाराहो के आयोजनो ने अपने पर राजनैतिक वरद्हस्त समझ कर गृह प्रवेश, बरात आदि धुम धाम से बड़े स्तर पर आयोजित किय। आचार्य ने भी गहलोत को निवेदन किया है कि इस सम्बंध में सरकार कठोरता बरते। इसकी जांच भी करावे ताकि पुनरावृति न हो।
विजय आचार्य ने पत्र मे स्पष्ट किया है कि बढते हुवे मरीजों की चुनौती के सामनो राज्य सरकार झुक गई है जो दुर्भाग्य पूर्ण है। आचार्य ने लिखा है कि राज्य सरकार ने हाल ही में निर्देश जारी किये है कि गम्भीर बीमारी के मरीजो को ही अस्पताल मे इलाज हेतु लाया जाय शेष कोरोना पोजिटव घर पर ही रहे। यह कोरोना की चुनौती के सामने घुटने टेकना है चूंकि सरकार बसूबी जानती है कि कोरोना पोजिटव को यदि अपने घर पर ही रखा गया था उसकी चिकित्सकीय देखरेख करने वाला कोई न होने से उसके बचने की संभावना कम है साथ ही वह परिवार व मोहल्ला निवासियों को भी संक्रकित कर देगा इसकी प्रबल संभावना है। आचार्य ने इस निर्देश को निरस्त करने का आग्रह किया।
बीकानेर मे जनाना अस्पताल को कोविड उपचार केन्द्र के रूप मे अब तब भी तैयार नही किया जा सका है । पीबीएम सुप्रिडेन्ट इसके लिए पैसों की कमी बता रहे हे। राज्य सरकार के मंत्री मण्डल मे बीकानेर का प्रतिनिधि मंत्री होते हुवे भी पैसो की कभी से कोविड चिकित्सा केन्द्र रूका पड़ा है इसे आचार्य ने बीकानेर की जनता का दुर्भाग्य माना है।
बढती हुई मरीजों की संख्या और असामान्य मृत्यु को देखते हुवे आचार्य ने पत्र में मांग की है कि अविलम्ब लाॅक डाऊन या उसके समकक्ष कोई कठोर व्यवस्था की जाये ताकि कोरोना की चेन टूट जाय और बढती मृत्यु दर को देखते हुवे व्यापक स्तर पर प्लाज्मा थिरेपी का प्रयोग किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *