कोरोना जागरूकताः यूआईटी परिसर में बनाई जागरूकता रंगोली

बीकानेर। कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए नगर विकास न्यास परिसर में रंगोली बनाई गई है। न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बताया कि नगर विकास न्यास में सामान्य कार्यों के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। आगन्तुकों में कोरोना से बचाव का संदेश जाए और लोगों में बचाव आदतें विकसित हो, इसके लिए यह रंगोली बनवाई गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आमजन में कोरोना संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर रंगोली देखकर लोग बचाव उपाय अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। न्यास के कार्मिकों ने बताया कि अपने कार्य के लिए यूआईटी आने वाले आम लोगों मे रंगोली देखने के लिए काफी उत्सुकता है।

सोशल मीडिया पर कार्टून के जरिए संदेश
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सूचना केन्द्र में लगाई गई प्रदर्शनी में प्रदर्शित कार्टून अब डिजीटल माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। इन कार्टूनों को रोजाना फेसबुक, व्हाट्सऐप, पर  अपलोड किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों तक ये संदेश पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *