बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर गुरूवार को संसोलाव तालाब के जीर्णोद्धार और कैचमेट एरिया में साफ-सफाई का कार्य शुरू हुआ। नगर विकास न्यास द्वारा तालाब की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना ने बताया कि तालाब में झाड़ियां, कीकर आदि हटाए जाएंगे। साथ ही केचमेट एरिया को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा, जिससे आगामी मानसून के दौरान तालाब में पानी बिना किसी रूकावट के आ सके। इस कार्य में मांगीलाल हरीराम तथा शबनम कंस्ट्रक्शन कंपनी करमीसर के सहयोग लिया जा रहा है।
मीना ने बताया कि इस कार्य में न्यास के ठेकेदारों द्वारा मशीनों आदि का प्रयोग कर श्रमदान में सहयोग लिया जा रहा है। मीना ने बताया कि हर्षोलाव सहित शहर के अन्य तालाबों के जीर्णोद्वार व साफ-सफाई कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्य में भामाशाहों से भी सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर यूआईटी सचिव मेघराज मीना व अधिशाषी अभियंता भंवरू खान उपस्थित थे।