बीकानेर। शहर में कोरोना मीटर अब तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है। Rअभी आई रिपोर्ट में 7 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि ये भुजिया बाजार डिस्पेसरी में कराई सैम्पल के पॉजिटिव मरीज है। इनको मिलाकर अब 251 जने पॉजिटिव केस हो गये है। जबकि पीबीएम में अब तक 21 मौते हो चुकी है। इसमें 13 बीकानेर,पांच नागौर,दो गंगानगर और एक अजमेर के थे।


