बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर बरकरार है। अभी अभी आई रिपोर्ट के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी से रैफर होकर आई महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसको मिलाकर इससे पहले 13 एक्सिस बैंक के कार्मिकों को मिलाकर आज कुल 17 जने नये केस आएं है। जबकि बीकानेर में पॉजिटिव का आंकड़ा 245 हो गया है। देर शाम आई रिपोर्ट में एक जस्सूसर गेट के अंदर और एक जैन पाठशाला का है।