बीकानेर : इन क्षेत्रों से आये 2 पोजेटिव केस

बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार को आएं दो कोरोना पॉजिटिव में से एक युवक बिन्नाणी लैब में कार्यरत है। जो हंसा गेस्ट हाउस के पास का वांशिदा है। वहीं दूसरा युवक चौपड़ा कटला क्षेत्र का है। पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। इनक ो मिलाकर अब आंकड़ा 200 पहुंच गया है। वहीं अब 77 एक्टिव केस हो गये है। उधर पीबीएम में कोरोना मरने वालों की संख्या 20 है। इनमें 13 जने बीकानेर,पांच नागौर के और दो जने श्रीगंगानगर से रैफर होकर आने वाले मरीजों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *